As the Goods and Services Tax bill is about to roll-out midnight, UP Minister Rampati Shastri failed to spell out the full form of GST. watch video <br /> <br />उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री यूपी सरकार के 100 दिन के कामों का ब्यौरा देने महराजगंज गए थे. ऐसे में GST के फायदे भी उन्हें गिनाने थे. जिले के दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. अब इसी दौरान किसी पत्रकार ने रमापति शास्त्री से जीएसटी की फुल फॉर्म के बारे में सवाल कर लिया. इस पर मंत्री जी अटक गए. काफी कोशिश करने के बाद भी जीएसटी का फुल फॉर्म क्या होता है वो नहीं बता सकते , देखे वीडियो